ये गोरिल्ला है जरा हटके, आप इसे कभी नहाते देख लें तो हो जाएंगे लोटपोट
नहाते वक्त गुनगुनाना तो आम आदतों में शुमार है. हममें से ज्यादातर लोग नहाते समय गाना गुनगुनाना पसंद करते हैं. मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'पति पत्नी और वो' का गाना 'ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए गाना आए या न आए गाना चाहिए'
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
नहाते समय लगभग हर किसी की जुबान पर होता है.
लेकिन इंसान और जानवरों की आदतें अलग होती हैं.
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
हालांकि गोरिल्ला और इंसान के डीएनए में काफी हद तक समानता पाई जाती है.
इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरिल्ला को नहाते समय जमकर डांस करते देखा जा सकता है.
यूट्यूब पर 'जोला द डांसिंग गोरिल्ला' ने काफी घमाल मचाया हुआ है. 20 जून को यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अबतक पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
बाथिंग टब में गोरिल्ला का 'ब्रेकडांस' देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
टेक्सास के डल्लास जू में यह वीडियो शूट किया गया है. वीडियो में 14 साल के मेल गोरिल्ला जोला को ब्लू कलर के बाथिंग टब में छपक-छपक और घुमघुम कर नहाने के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब जोला का 'पानी प्रेम' सामने आया है. इससे पहले 2011 में भी जोला का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि उस समय वह टब में नहीं,
बल्कि एक कमरे में पानी के बीच छपक-छपक कर नाचते हुए देखा गया था.
No comments:
Post a Comment