दुर्लभ किस्म का है यह सफेद सांप, देखिए तस्वीरें, जानिए खासियत
सांप का नाम जहन में आते ही काले-ब्राउन रंग की रैंगती चीज आखों के सामने आ जाती है, लेकिन अब जरा अपने सोचने का दायरा बड़ा कर लीजिए, क्योंकि एक सफेद रंग का सांप मिला है
इसे भी पढ़ें :- 20 प्रतिशत लड़कियों में कैल्शियम की कमी, जानिए वजह
जो कि अपने आप में काफी अनोखा है। यह सफेद सांप ऑस्ट्रेलिया में मिला है। ऐसा कहा जा रहा है कि सफेद सांप अलग तरह की आनुवंशिक बदलावों के साथ पैदा हुआ था।
इस सांप को जंगल में से पकड़ा गया था। इस सांप की कुछ फोटो टेरिटरी वाइल्ड लाइफ पार्क ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। टेरिटरी वाइल्ड लाइफ पार्क द्वारा ही पकड़ा गया है।
इन फोटों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसे पकड़ने के बाद से वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी वालों को सौंप दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सांप स्लेटी-ग्रे रंग का सांप वाली प्रजाति का है। ऑस्ट्रेलिया में वह सांप बिना जहर वाले होते हैं, मतलब कम खतरनाक होते हैं। यह ऑस्ट्रेलिया में ही पाए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली की हॉट कुड़ियों को बोलो I Love You, तो मिलते हैं ऐसे अमेजिंग रिएक्शन! देखें जरा
पोस्ट करने के बाद पार्क द्वारा पेज पर कमेंट कर यह स्पष्ट भी किया गया है कि यह एलबिनो नहीं लियूसिसटिक सांप है क्योंकि जानवरों में रंजकता की कमी होती है। इस सफेद सांप की आंखें यह साबित करती है
कि यह लियूसिसटिक सांप है क्योंकि एलबिनो जानवरों की आंखें गुलाबी होती है। वहीं इस दुर्लभ किस्म के सांप को देखकर लोग अचंभित हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
एक ने लिखा मैं सांपों का फैन नहीं हूं लेकिन यह सांप बहुत ही खूबसूरत है। यह देखने में बिलकुल प्लास्टिक, चमकीला और अद्भुत लग रहा है। एक ने लिखा यह मेरे एलबिनो कोर्न स्नेक की तरह लग रहा है जिसे मैंने खुद पकड़ा था। एक ने लिखा यह बहुत ही खूबसूरत है और मैं इसे देखना चाहती हूं।
एक ने लिखा आशा करता हूं कि यह ज्यादा जहरीला सांप न हो। एक ने लिखा कि इसे वाइल्ड में ही रहने देना चाहिए था क्योंकि यह वहां ज्यादा समय तक जिंदा रह सकता था। एक ने लिखा सांप पसंद नहीं है लेकिन यह बहुत खूबसूरत है। इसी प्रकार कई यूजर्स ने इन फोटों पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
No comments:
Post a Comment