ऐश्वर्या राय से अकेले में क्यों मिलना चाहता था हॉलीवुड का 'बदनाम प्रड्यूसर'?
हॉलीवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच वाले प्रड्यूसर्स की पोल खोलने का एक अभियान चल रहा है और इसमें सबसे ज्यादा नाम आ रहा प्रड्यूसर हार्वे विइंस्टाइन का.
इस प्रड्यूसर के बारे में एंजेलीन जोली और ग्वेनेथ पेलट्रो जैसी हॉलीवुड की जानी मानी स्टार्स ने आरोप लगाए हैं कि इसने इस स्टार्स का यौन शोषण किया है.
इसके बारे में अब खबर ये भी आ रही है कि इस बदनाम प्रड्यूसर ने ऐश्वर्या राय से भी अकेले में मिलने की इच्छा जताई थी.
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
जिसे ऐश्वर्या की मैनेजर सिमोन शिफिल्ड ने मानने से इनकार कर दिया था.
एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक सिमोन जब ऐश को लेकर उसके ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए पहुंची तो हार्वे ने इस ऐश्वर्या से अकेले में मिलने की अपनी ख्वाहिश के बारे में सिमोन को बताया.
इतना ही नहीं वो सिमोन पर इस बात के लिए लिए दबाव बनाने लगा कि वो उसे ऐश्वर्या से मिलने दें. लेकिन उसकी करतूतों से पहले से ही वाकिफ सिमोन ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो वो सिमोन पर भड़क उठा.
सिमोन ने बताया है कि वो हार्वे ने उन्हें अपनी बात न मानने का खामियाजा भुगतने की धमकी भी दी और बाद में खिसियाकर ये तक कह डाला कि वो आगे उनके साथ कभी काम नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
सिमोन के मुताबिक उन्होंने उसकी धमकियों के आगे झुकने की बजाय ऐश्वर्या को वहां से लेकर निकलना ही उचित समझा.
हार्वे के बारे में इन दिनों पूरा हॉलीवुड लामबंद हो चुका है और एक के बाद एक उसकी करतूतों का खुलासा बड़ी-बड़ी हीरोइनें कर रही हैं. हॉलीवुड का कास्टिंग काउच इन दिनों खुलासों के दौर से गुजर रहा है.
इसे भी पढ़ें :- 'सागर' खानदान की सेक्सी साक्षी बनी इंटरनेट सेन्सेशन
No comments:
Post a Comment