Pages

Search This Website

Thursday, October 12, 2017

जशपुर में पहली बार मिली अजीब आवाज निकालने वाली दुर्लभ छिपकली

जशपुर में पहली बार मिली अजीब आवाज निकालने वाली दुर्लभ छिपकली


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पहली बार और प्रदेश में दूसरी बार दुर्लभ प्रजाति की लियो पर्ड गेको छिपकली मिली है।












मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नजदीक 








इचकेला गांव के निवासी अनमोल कुजूर की दुकान में यह दुर्लभ 











छिपकली मिली है।







ग्रीन नेचर के सदस्यों ने इस छिपकली












को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।









जीव विशेषज्ञ केसर हुसैन ने बताया कि इस प्रजाति











की छिपकली विषविहीन होती है







और इसके नजदीक जाने पर यह डराने









के लिए जोर से आवाज निकालती है।



No comments:

Post a Comment