जशपुर में पहली बार मिली अजीब आवाज निकालने वाली दुर्लभ छिपकली
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पहली बार और प्रदेश में दूसरी बार दुर्लभ प्रजाति की लियो पर्ड गेको छिपकली मिली है।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नजदीक
इचकेला गांव के निवासी अनमोल कुजूर की दुकान में यह दुर्लभ
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
छिपकली मिली है।
ग्रीन नेचर के सदस्यों ने इस छिपकली
को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
जीव विशेषज्ञ केसर हुसैन ने बताया कि इस प्रजाति
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
की छिपकली विषविहीन होती है
और इसके नजदीक जाने पर यह डराने
के लिए जोर से आवाज निकालती है।
No comments:
Post a Comment