बेटी ने रखा था पिता के लिए करवाचौथ का व्रत, ये है इसके पीछे वजह
करवाचौथ का व्रत सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं। ऐसा ही नजारा रविवार को शहर में देखने को मिला। वहीं एक नजारा इन सबसे अलग था। यहां एक शख्स की लंबी उम्र के लिए उसकी पत्नी के साथ बेटी ने भी निर्जला उपवास रखा था। 11 साल की बेटी की जिद थी कि वो पिता को लंबी उम्र देना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें :- ई-सिगरेट से हो सकती है दिल की बीमारी
पुरानी बस्ती के रहने वाले अमरेश झा कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में काम करते हैं।
करवाचौथ के दिन घर में दो लोग निर्जला व्रत थीं।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
एक परंपरा के तहत इनकी पत्नी और पिता की लंबी उम्र के लिए जिद कर बैठी आरबी।
आरबी की मां ने बताया कि ये पिछले 4 सालों से व्रत कर रही हैं।
जब आरबी 7 साल की थी तब इनकी मां करवाचौथ का व्रत थीं। आरबी ने देखा कि वो न कुछ खा रही हैं और न ही पानी पी रही हैं। उन्होंने मां से पूछ लिया कि ऐसा क्यों कर रही हैं। इनकी मां ने समझाया कि वो व्रत हैं।
आरबी की पापा की लंबी उम्र के लिए कामना कर रही हैं। अगले साल आरबी भी जिद कर बैठी।
इसे भी पढ़ें :- बंदर मारने पर मिलेगा पैसा, मगर पहले ये काम भी करना पड़ेगा
मां-पिता ने मनाने की खूब कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुई।
उसने भाई से भी पिता की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करने को कहा। आरबी का कहना था कि एक के बजाय यदि घर में तीन लोग व्रत रखेंगे तो पिता को और ज्यादा लंबी उम्र मिलेगी।
मां की तरह आरबी ने भी शाम को पानी पिया और पापा से बतौर गिफ्ट अपनी पसंदीदा चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स वगैरह ली। इनके पापा अमरेश का कहना है कि लोगों के घर बेटा जन्म लेता है तो बधाइयां बजवाते हैं। खुशियां मनाते हैं। बेटियों के जन्म पर उदासी छा जाती है। पर मैं तो ऐसी बेटी पाकर धन्य हो गया जो मां-पिता का इतना ख्याल करती है।









No comments:
Post a Comment