आजमाएं ये 5 तरीके, जैकेट में जबर्दस्त लुक पाने के
हर लड़की की वॉर्डरोब में कई तरह के कोट और जैकेट मिल ही जाते हैं. अगर आप हर बाद सर्दियों में नए जैकेट खरीदने निकलती हैं तो जान लें कि बिना मोटे खर्च के भी आप पुराने जैकेट में बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं. दरअसल हर सीजन में जैकेट का स्टाइल बदलता नहीं है और पुराने फैशन पर अच्छी रकम खर्चना समझदारी का काम नहीं है.
इसे भी पढ़ें :- जब -22 डिग्री टेम्परेचर में जमी पड़ी थी लड़की, फिर भी बच गई जान
वैसे मोटे तौर पर डिजाइनर्स जैकेट के 5 स्टाइल को ही ज्यादा भाव देते हैं. तो आप भी जानें क्या हैं ये 5 स्टाइल और किस तरह आप इस सीजन में पुरानी जैकेट्स को एक फ्रेश अपील के साथ कैरी कर सकती हैं -
ट्रेंच कोट
डिजाइन भले ही पुराना हो लेकिन स्टाइल बिलकुल नया है. कॉलेज जाने के लिए फटाफट तैयार होना है तो लॉन्ग बूट्स और जेगिंगस के साथ पहने ट्रेंच कोट. मेकअप को रखें थोड़ा लाइट और बालों में हल्के कर्ल्स दे. कॉलेज को या फ्रेंड्स के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए यह स्टाइल बेहतरीन रहेगा.
इसे भी पढ़ें :- राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के मसालों की महकेगी खुशबू
डेनिम जैकेट
डेनिम जैकेट तो हर वॉर्डरोब में जरूर मिलेगी ही. कॉलेज से लेकर बड़ी पार्टी तक, हर जगह इसका जलवा चल जाता है. अगर आपको भी यह जैकेट पसंद है
तो सोचना क्या! ब्लैक जींस और हाईनेक टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट पहनें. इस लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए हाई हील्स कैरी करें.
फॉक्स फर जैकेट
लुक चाहे वेस्टर्न हो या फिर इंडियन, आप अपनी इस जैकेट को किसी भ्ाी फंक्शन में बिंदास पहन सकती हैं.
बस इसे खरीदते समय कलर और फैब्रिक का ध्यान जरूर रखे. फैब्रिक जहां अच्छी क्वालिटी का लें, वहीं कलर भी एेसा चुनें जो आपकी तकरीबन हर ड्रेस पर चल जाए.
इसे भी पढ़ें :- यहां भगवान राम के बगैर विराजती हैं देवी सीता, मन्नत पूरी होने पर नचाई जाती हैं बेड़नियां
वुलन श्रग
लेस अप बूट्स और अपनी सबसे स्मार्ट ड्रेस के साथ वुलन श्रग को पहनें. आपका यह स्टाइल इतना शानदार लगेगा कि हर किसी की निगाहें बस आप पर ही ठहर जाएंगी . वुलन श्रग को आप लॉन्ग कुर्तों और स्ट्रेट पैंट्स के साथ भ्ाी पहन सकती हैं.
लेदर जैकेट
लेदर जैकेट को खरीदते समय इसकी क्वालिटी को अच्छी तरह चेक कर के ही खरीदें. डार्क ब्राउन, मरून, ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर की लेदर जैकेट्स ब्लू जींस पर बहुत अच्छी लगती हैं.
इनको आप दूसरी कैजुअल ड्रेसेज के साथ भी पहन सकती हैं. खासतौर पर ट्रेवल करने के शौकीन इसे अपनी वॉर्डरोब में जगह जरूर दें.
इसे भी पढ़ें :- बॉलीवुड में हैरेसमेंट पर छलका ऋचा चड्ढा का दर्द, बोलीं-हम सबको झेलने पड़ते हैं ‘हार्वी वाइंस्टीन’
No comments:
Post a Comment