Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Saturday, November 4, 2017

तुरंत खून रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

 तुरंत खून रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय



जब भी हमें चोट लग जाती है और खून बहने लगता है तो हममें से ज्यादातर लोग या तो घाव को पट्टी से बांध देते हैं 











हैं या कुछ देर तक प्रभावित हिस्से को पानी के नीचे रखे रहते हैं.






ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि हम घबराएं नहीं. घबराहट में अक्सर चीजें बिगड़ जाती हैं.










हल्की चोट लगने पर अगर खून आ गया हो तो आप उसे आसानी से रोक सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही उपायों का जिक्र है जिन्हें अपनाकर आप एक मिनट के भीतर बहते खून को रोक सकते हैं.






पर एक बात जरूर ध्यान में रखें कि अगर चोट बहुत गहरी है तो तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचें. थोड़ी-सी भी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.








अगर चोट से बहते खून को रोकना है तो कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. इसमें एस्ट्रीजेंट जैसा गुण होता है जो घाव को जल्दी भरने में मदद करता है.





हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल भी घाव भरने के लिए किया जाता है. खुली चोट पर हल्दी पाउडर लगाएं. वैसे, हल्दी लगाने से संक्रमण होने का खतरा कम हो जाता है.










ठंडे पानी में टी-बैग डुबोकर रखें और उसके बाद इसे घाव पर हल्के हाथों से दबा दें. इससे खून बहना तुरंत बंद हो जाएगा.






घाव पर टूथपेस्ट लगाने से भी खून बंद हो जाता है. टूथपेस्ट लगाने से घाव जल्दी भरता भी है.







 बहते खून पर बर्फ के टुकड़े मलने से भी घाव से बहता खून बंद हो जाता है. यह उपाय खून का थक्का बनाने में भी मदद करता है.



No comments:

Post a Comment