Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Sunday, October 22, 2017

महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम

 महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम



कानपुर के चौबेपुर के किशुनपुर गांव में बुधवार को जिस घर में निकले नाग को मारा गया था उसी घर में दूसरे दिन नागिन ने महिला को डंस लिया। महिला की मौत हो गई।











इसके बाद नागिन ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।








चौबेपुर के किशुनपुर गांव में सुरेश यादव की पत्नी उमादेवी बुधवार की शाम आंगन में काम कर रही थीं। तभी उनको एक सांप दिखाई दिया। 










उन्होंने हल्ला मचाने के साथ सांप पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।






मौके पर पहुंचे परिजनों ने नाग को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे जला दिया। नाग को मारने की घटना को परिजन आम मान रहे थे। 









गुरुवार सुबह नागिन बदला लेने उसी जगह पहुंच गई जहा नाग को मारा गया था। उमा देवी गुरुवार सुबह आंगन में सफाई कर रही थीं। 



तभी नागिन ने उन्हें डंस लिया। नागिन के डंसते ही उनके मुंह से सिर्फ चीख निकली। परिजन आंगन में पहुंचे तो उमा छटपटा रही थीं।










पास ही नागिन बैठी थी। इतना देख कर लोग दहशत में आ गए। उमा देवी को उठा कर किसी तरह अस्पताल लेकर पहुंचे जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।





इसके बाद परिजन झाड़फूंक कराने में जुट गये पर कोई फायदा नहीं हुआ।








खास बात रही कि नागिन मौके से नहीं हटी। जिस जगह नाग को मारा गया था, उसी जगह पर बैठ कर नागिन ने दम तोड़ दिया। बाद में पहले नागिन का अंतिम संस्कार किया गया फिर उमादेवी का अंतिम संस्कार हुआ। 



No comments:

Post a Comment