यहां दवा से आसान है बंदूक खरीदना, हैरान रह जाएंगे जब देखेंगे ये लिस्ट
अमेरिका के लास वेगास में हुई गोलीबारी के बाद अमेरिका के गन कल्चर पर नए सवाल खड़े होने लगे हैं। कॉमेडियन डी एल ह्यूले ने अमेरिकी कानूनों पर सवाल उठाते
इसे भी पढ़ें :- अधिक Bank Account रखने के ये हैं नुकसान
उनकी बात में काफी दम है क्योंकि अमेरिका में बंदूकें खरीदना उतना ही आसान है, जितना मोबाइल खरीदना।
आज हम आपको बता रहे हैं कि अमेरिका में कौन से हथियार आपको सड़क किनारे बनी आम गन शॉप में हाथों हाथ मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के मसालों की महकेगी खुशबू
दवा खरीदने से ज्यादा आसान है बंदूक खरीदना
ह्यूले ने जिस दवा का जिक्र किया है वो Sudafed है। गन कल्चर का विरोध करने वालों के बीच बंदूकों और Sudafed की...
दवा को खऱीदने से पहले आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होते हैं। इसकी बिक्री की मात्रा तय है, साथ ही बिक्री करने वाले को इसकी बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड दो साल.
ये दवा प्रतिबंधित दवाओं में शामिल है क्योंकि इसका इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में किया जा सकता है।
अमेरिकियों के घरों में हथियारों का जखीरा अमेरिका के कई स्टेट्स में हथियार रखने के नियम इतने आसान हैं कि लोगों के घरों में एक पूरी सैनिक टुकड़ी को सपोर्ट करने...
इसे भी पढ़ें :- यहां भगवान राम के बगैर विराजती हैं देवी सीता, मन्नत पूरी होने पर नचाई जाती हैं बेड़नियां
इसमें से अधिकांश सेमी ऑटोमैटिक मशीनगन थीं, जिसमें से 12 को ऑटोमैटिक गन की तरह मोडिफाई किया गया था। वहीं एक ग्रेनेड लॉन्चर और दो स्नाइपर रायफल भी बरामद हुईं।
दुनिया की आधे हथियार अमेरिकी लोगों के पास एक सर्वे के मुताबिक अमेरिका में 27 करोड़ हथियार आम लोगों के पास हैं। ये दुनिया भर में मौजूद हथियारों की संख्या का.
इस हिसाब से अमेरिका में लोगों की हथियारों तक पहुंच सबसे ज्यादा है, यहां यहां हर सौ परिवारों में से 88.8 हथियार हैं। दूसरे नंबर पर हिंसाग्रस्त देश यमन आता.
No comments:
Post a Comment